मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद के जाइट कॉलेज में शुरू होगी ड्रोन लैब

जींद, 16 जून (हप्र) तकनीकी शिक्षा को नई बुलंदियों पर ले जाते हुए जाइट कॉलेज जींद ने एक और मील का पत्थर पार किया है। कॉलेज को अब आधुनिक ड्रोन लैब की सौगात मिली है, जो कि देश की प्रतिष्ठित...
जींद के जाइट इंजीनियरिंग कॉलेज में ड्रोन लैब शुरू करने के बाद एवीपीएल चेयरमैन। -हप्र
Advertisement

जींद, 16 जून (हप्र)

तकनीकी शिक्षा को नई बुलंदियों पर ले जाते हुए जाइट कॉलेज जींद ने एक और मील का पत्थर पार किया है। कॉलेज को अब आधुनिक ड्रोन लैब की सौगात मिली है, जो कि देश की प्रतिष्ठित एवीपीएल कंपनी के सह-संस्थापक एवं चेयरमैन दीप सिहाग सिसाय द्वारा प्रदान की गई है। सोमवार को यह ऐलान जाइट कॉलेज के दौरे में सिहाग ने किया। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन और विद्यार्थियों से भी मुलाकात की। यह कॉलेज के चेयरमैन अनिल बंसल के मार्गदर्शन और मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक बंसल के नेतृत्व का परिणाम है। कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर संतोष कुमार ने इस पहल के लिए एबीपीएल टीम और विशेष रूप से दीप सिहाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ड्रोन लैब विद्यार्थियों को न केवल तकनीकी दक्षता प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए उद्योग जगत के अनुसार तैयार करेगी। ड्रोन लैब से विद्यार्थी अब ड्रोन टेक्नोलॉजी, निगरानी, एग्रो-टेक्नोलॉजी, स्मार्ट खेती और भौगोलिक सर्वेक्षण जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

Advertisement

Advertisement