Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीआरएम ने किया अटेली स्टेशन का निरीक्षण

जयपुर रेल मंडल के प्रबंधक रवि जैन सोमवार को अपनी टीम के साथ अटेली रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे लाइन दोहरीकरण के कार्य सहित स्टेशन पर चल रहे निर्माण एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डीआरएम ने करीब 1 घंटे तक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जयपुर रेल मंडल के प्रबंधक रवि जैन सोमवार को अपनी टीम के साथ अटेली रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे लाइन दोहरीकरण के कार्य सहित स्टेशन पर चल रहे निर्माण एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डीआरएम ने करीब 1 घंटे तक स्टेशन पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोग व नारनौल यात्री संघ और खेत किसान मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों ने मंडल प्रबंधक को यात्रियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में अटेली स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और ठहराव की मांग प्रमुख रखी गई। साथ ही रिटायर्ड कर्मचारी नेता मास्टर सुबे सिंह, मास्टर विजय, रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट किशन लाल,निर्माण समिति के सदस्य सुरेश शर्मा, हिमांशु गोयल, बिरेंद्र पार्षद ने मंडल प्रबंधक को ज्ञापन दिया।

Advertisement

ज्ञापन में चंडीगढ़-बांद्रा एक्स्प्रेस का अटेली में ठहराव देने और उसे प्रतिदिन चलाने, चेतक एक्सप्रेस में जनरल डिब्बों की संख्या बढ़ाने तथा रेवाड़ी से रिंगस तक डीएमयू गाड़ी शुरू करने की मांग रखी गई। डीआरएम रवि जैन ने सभी लोगों की मांगों को ध्यान से सुना।

Advertisement
×