ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मरी महिला के मामले में चालक गिरफ्तार
पुलिस ने सड़क हादसे के मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू करके न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मेजर...
Advertisement
पुलिस ने सड़क हादसे के मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू करके न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मेजर सिंह निवासी वार्ड-18 ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपनी पत्नी प्रीति कौर (44 वर्ष) के साथ रतिया रोड से हरा चारा लेकर लौट रहा था तो लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी पत्नी को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर चालक ने वाहन नहीं रोका और महिला के ऊपर से ट्रैक्टर गुजार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
Advertisement
×