मोबाइल लैब से 7 गांवों में की पेयजल की जांच
कनीना, 20 जून (निस)
जल, जीवन, मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से मोबाइल वॉटर टेस्टिंग वैन के माध्यम से गांवों में पेयजल की जांच की जा रही है। शुक्रवार को कनीना विकास खंड के गांव गुढा में पेयजल की जांच की गई। खंड संसाधन संयोजक मोहित कुमार ने बताया कि उनकी ओर से अब तक 7 गांवों का जल परिक्षण किया जा चुका है।
जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जल परीक्षण हेतु नमूने लिए जातें हैं। भविष्य में जल संकट का सामना न करना पड़े उसके लिए हमें जल स्रोतों का संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गिरते भूजल स्तर के साथ साथ जल की गुणवत्ता पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इसका कारण बढ़ते शहरीकरण और औधोगिकीकरण का भी रहा है। हमें जल स्वच्छता और संरक्षण को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना होगा। शुक्रवार को गुढा के अलावा नांगल, रसूलपुर, कैमला, झगडौली, बूचावास, आनावास में वाटर टेस्टिंग मोबाइल वैन ने दौरा कर जल परिक्षण किया। कई जगह जल दूषित होने के लक्षण मिले।