Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पेयजल संकट : ग्रामीणों ने बरवाला रोड किया जाम

हांसी के भाटला गांव में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को हांसी-बरवाला रोड जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव की डिग्गी में गंदा पानी मिलने से पीने योग्य पानी उपलब्ध नहीं है, जिससे पूरे गांव...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हांसी के भाटला गांव में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को हांसी-बरवाला रोड जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव की डिग्गी में गंदा पानी मिलने से पीने योग्य पानी उपलब्ध नहीं है, जिससे पूरे गांव में पानी की किल्लत बनी हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से यह समस्या चली आ रही है। करीब 5-6 दिन पहले जन स्वास्थ्य विभाग ने बालसमंद नहर पर ट्यूबवैल लगाकर पानी की सप्लाई शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन यह कार्य शुरू नहीं हुआ। इसके बाद मजबूर होकर ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ा।

Advertisement

जाम की सूचना मिलने पर डीएसपी विनोद शंकर, सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह और भाटला चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसके बाद जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन संजीव त्यागी और एसडीओ संदीप कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे।

Advertisement

अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि फिलहाल पीने के पानी के लिए विभाग की ओर से तीन और पंचायत की ओर से तीन टैंकर लगातार भेजे जाएंगे। साथ ही, अगले दिन से ट्यूबवैल लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

Advertisement
×