सिरसा में पेयजल संकट, सांसद कुमारी सैलजा ने सीएम को लिखा पत्र
सिरसा, 1 मई (हप्र)
सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि सिरसा जिला में गहरा रहे पेयजल संकट को गंभीरता से लेते हुए इस ओर जल्द से जल्द कदम उठाया जाए क्योंकि जिला में अधिकतर जलघरों की डिग्गियां सूखी पड़ी हैं और फिलहाल नहरों में जो पानी छोड़ा था वह टेल तक पहुंचा ही नहीं है। हालात ऐसे हैं कि लोग 600 से 800 रुपये प्रति टैंकर पानी खरीदकर गुजारा कर रहे हैं। नहरों को तब तक पानी छोडा जाए जब तक गांव की जलघर की डिग्गी पानी से न भर जाए, साथ ही किसानों के लिए भी सिंचाई पानी की प्रबंध किया जाए।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि मौजूदा समय में सिरसा जिला भीषण गर्मी की चपेट में है, ऐसे में पेयजल संकट के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है, लोग पानी के टैंकर खरीद कर गुजारा कर रहे हैं, अधिकतर जगह भूमिगत जल पीने योग्य नहीं है। पेयजल संकट को लेकर 27 मार्च को आपको पत्र लिखकर अवगत करवाया गया था पर स्थिति में कोई सुधार न होने पर आपको पुन: पत्र लिखना पड़ रहा है। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि जिस जातिगत जनगणना की मांग पर भाजपा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए नहीं थक रही थी आज उसी जातीय जनगणना को कराने का फैसला उन्हें उनके सतत संघर्ष के सामने झुककर लेना पड़ा है।