माई भारत पोर्टल से होगा पेयजल व सीवरेज सर्वेक्षण
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जिले में पेयजल एवं सीवरेज कनेक्शन की स्थिति का व्यापक सर्वेक्षण करवाने जा रहा है। यह कार्य एक्सपीरियंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत माई भारत पोर्टल पर पंजीकृत स्वयंसेवकों के माध्यम से किया जाएगा। जिला सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र हिसार, बरवाला, उकलाना और हांसी के साथ-साथ 307 ग्राम पंचायतों में यह अभियान चलाया जाएगा। युवा स्वयंसेवक के रूप में माई भारत पोर्टल पर 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 1 से 4 अगस्त तक चयनित स्वयंसेवकों को विभागीय योजनाओं, पेयजल आपूर्ति प्रणाली, प्रयोगशालाओं, जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की गतिविधियों, ग्राम जल एवं सीवरेज समिति आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके पश्चात 5 अगस्त से 26 अगस्त तक स्वयंसेवक घर-घर जाकर पेयजल एवं सीवरेज कनेक्शन संबंधी सूचनाएं जुटाएंगे। विनोद कुमार ने बताया कि 27 से 31 अगस्त के बीच दस्तावेजों का संकलन, प्रस्तुतीकरण की गुणवत्ता की जांच और आवश्यक सुधार का कार्य किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी विभाग के एसडीओ और जूनियर इंजीनियर करेंगे, जबकि सभी दस्तावेजों का सत्यापन एसडीओ स्तर पर किया जाएगा।