मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के निकाले ड्रा, गरीबों को मिलेंगे घर

रोहतक, 24 जून (निस/हप्र) मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत सोमवार को अंत्योदय परिवार के 3070 लाभार्थियों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट के आवंटन का ड्रॉ निकाला गया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर ऑटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह...
प्रतिकात्मक चित्र
Advertisement

रोहतक, 24 जून (निस/हप्र)

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत सोमवार को अंत्योदय परिवार के 3070 लाभार्थियों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट के आवंटन का ड्रॉ निकाला गया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर ऑटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में निकाले गए ड्रॉ ऑफ लॉट्स प्रक्रिया में जिला के अनुसूचित जाति से संबंधित, विधवा महिलाओं व घुमंतू जाति से संबंधित गरीब परिवारों को प्लॉट के आवंटन का ड्रॉ आयोजित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह की अध्यक्षता में गठित टीम की देखरेख में यह ड्रॉ निकाला गया। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि 26 जून को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त करेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री प्लॉट का आवंटन पत्र देंगे।

Advertisement

जींद (जुलाना) (हप्र) : मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सोमवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय(सीआरएसयू) जींद में सोमवार को जुलाना व सफीदों के आवेदकों के प्लॉटों का कंप्यूटर द्वारा ड्रा निकाला गया। जिसमें जुलाना के 134 और सफीदों के 255 समेत कुल 389 आवेदकों को प्लॉटों का नंबर मिला। हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फरवरी 2024 में ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग करवाई गई थी, जिनमें जींद जिला के जुलाना और सफीदों उपमंडल भी शामिल थे।

708 को मिलेंगे 30 गज के प्लाट

चरखी दादरी (हप्र) : हाउसिंग फॉर ऑल विभाग हरियाणा द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना (प्रथम चरण) के तहत दिये जाने वाले प्लॉटों का सोमवार को जनता कालेज सभागार में ड्रा निकाला गया। डीसी मनदीप कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गरीब पात्र लोगों को 30-30 गज के प्लॉट आवंटित किये जाएंगे, इसका ड्रा निकाला गया है। जिला के 708 लाभार्थी इस योजना के तहत चुने गये हैं। 26 जून को सिरसा में लाभार्थियों को प्लॉट अलॉटमेंट के लेटर वितरित किए जाएंगे। योजना के पात्रों में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आमदनी वाले शहरी परिवार शामिल है। लाभार्थियों से फरवरी 2024 में इनके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

Advertisement