ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पांची रोड पर गंदे पानी की निकासी  ठप, सुपर सकर मशीन लगायी

गन्नौर (सोनीपत), 15 मई (हप्र) शहर के पांची रोड पर गंदे पानी की निकासी ठप होने से सडक़ पर पानी भर गया है। मामले की गंभीर को देखते हुए विधायक देवेंद्र कादियान ने नगर पालिका अधिकारियों के साथ मौके पर...
गन्नौर में बृहस्पतिवार को पानी निकासी को लेकर मौके पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 15 मई (हप्र)

शहर के पांची रोड पर गंदे पानी की निकासी ठप होने से सडक़ पर पानी भर गया है। मामले की गंभीर को देखते हुए विधायक देवेंद्र कादियान ने नगर पालिका अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि अगवानपुर फाटक पर रेलवे पुल का निर्माण चल रहा है। वहां खुदाई के कारण नाले की निकासी बाधित हो गई है। पुल निर्माण कंपनी ने 3 से 4 दिन में काम पूरा करने की बात  कही है।

Advertisement

विधायक कादियान ने तुरंत सुपर सकर मशीन मंगवाकर पांची रोड पर जमा पानी की सफाई शुरू करवाई। साथ ही स्ट्रॉम वाटर सीवरेज की सफाई का काम भी चालू कराया। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिए कि पांची रोड पर पाइप लाइन बिछाने का काम 15 दिन में पूरा करें। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक को बताईं।

विधायक ने बताया कि बरसाती पानी की निकासी के लिए गढ़ी झंझारा रोड से सीवर लाइन बिछाई गई है। यह लाइन पांची रोड से होकर सीधे एसटीपी तक जाएगी। अधिकतर काम पूरा हो चुका है। बाकी बचे काम को 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मानसून में जलभराव न हो, इसके लिए सफाई और निकासी का काम तेज किया गया है। निरीक्षण के समय नपा सचिव प्रदीप खर्ब, जेई सचिन धीमान और नेत्रपाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement