मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डॉ. रितु ने सर्वाइकल कैंसर व एचपीवी वैक्सीनेशन पर विशेषज्ञ व्याख्यान दिया

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की जेनेटिक्स विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रितु यादव ने आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर में ‘एचपीवी संक्रमण, सर्वाइकल कैंसर और वैक्सीनेशन: जागरूकता की आवश्यकता’ विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ. यादव...
Advertisement

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की जेनेटिक्स विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रितु यादव ने आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर में ‘एचपीवी संक्रमण, सर्वाइकल कैंसर और वैक्सीनेशन: जागरूकता की आवश्यकता’ विषय पर व्याख्यान दिया।

डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में एक गंभीर स्वास्थ्य संकट है, और इसका मुख्य कारण एचपीवी संक्रमण है। उन्होंने छात्रों को लो-रिस्क और हाई-रिस्क एचपीवी प्रकारों के बीच अंतर समझाया और वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता और शिक्षा ही सबसे प्रभावी रोकथाम हैं। इसके अलावा, किफायती और निःशुल्क एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रमों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रयासों में शामिल किया जाना चाहिए। प्रारंभिक स्तर पर सही जानकारी न केवल कैंसर रोकथाम में मदद करती है बल्कि इलाज पर आने वाले भारी खर्च को भी कम कर सकती है। डॉ. यादव ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में किए सर्वेक्षण का उल्लेख करते हुए कहा कि लोगों की जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है। उनके कैंसर जेनेटिक्स में शोध कार्यों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है, और कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments