Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डॉ. रिचा पवार को ‘नारी शक्ति सम्मान’ और ‘मेडी आइकन अवार्ड 2025’ से नवाजा

रोहतक, 3 जुलाई (हप्र) पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रिचा पवार को महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए ‘नारी शक्ति सम्मान अवार्ड’ और ‘मेडी आइकन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 3 जुलाई (हप्र)

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रिचा पवार को महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए ‘नारी शक्ति सम्मान अवार्ड’ और ‘मेडी आइकन अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें गत माह पुणे में आयोजित मेडि क्वीन भारत इंटरनेशनल इवेंट 2025 में प्रदान किया गया। डॉ. रिचा को यह पुरस्कार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर द्वारा प्रदान किया गया। इस सम्मान से पीजीआई का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. एच.के. अग्रवाल और निदेशक डॉ. एस.के. सिंघल ने उन्हें बधाई दी। डॉ. सिंघल ने कहा कि डॉ. रिचा ने महिला स्वास्थ्य और जागरूकता के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वे वास्तव में प्रेरणादायक हैं। विभिन्न महिला एनजीओ के साथ मिलकर कार्य करते हुए समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे महिला सशक्तिकरण की प्रतीक बनकर उभरी हैं। डॉ. रिचा ने बताया कि यह पुरस्कार उन्हें लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के हेल्थ केयर अवॉर्ड श्रेणी के तहत प्रदान किया गया। इसमें उनके एचपीवी ड्राइव, कैंसर स्क्रीनिंग में पैप स्मीयर टेस्ट की अहमियत पर जागरूकता अभियान और मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर किए गए विशेष कार्यों को सराहा गया। उन्होंने बताया कि वे इस संस्था से पिछले दो वर्षों से जुड़ी हुई हैं। हरियाणा से पीजीआई की डॉ. मंजुलता और मेवात मेडिकल कॉलेज की डॉ. प्रियंका रोहिल्ला भी इस अभियान का हिस्सा हैं। डॉ. रिचा ने कहा कि उनका उद्देश्य महिलाओं को समय पर जांच और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के जरिए कैंसर जैसी बीमारियों से बचाना है।

Advertisement

Advertisement
×