मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डॉ. प्रवीन श्रीलंका में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत करेंगे शोध पत्र

सोनीपत, 22 जून (हप्र)जिले के गांव नया बांस निवासी डॉ. प्रवीन कुमार 26 जून को श्रीलंका में आयोजित होने जा रहे एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह सम्मेलन श्रीलंका पुस्तकालय संघ (लाइब्रेरी एसोसिएशन) और पेराडेनिया...
Advertisement

सोनीपत, 22 जून (हप्र)जिले के गांव नया बांस निवासी डॉ. प्रवीन कुमार 26 जून को श्रीलंका में आयोजित होने जा रहे एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह सम्मेलन श्रीलंका पुस्तकालय संघ (लाइब्रेरी एसोसिएशन) और पेराडेनिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

डॉ. प्रवीन आईबी कॉलेज, पानीपत में पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। इस सम्मेलन का मुख्य विषय पुस्तकालय ‘सतत सामाजिक-सांस्कृतिक पूंजी’ के आधार स्तंभ है। इसमें विभिन्न देशों से पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान क्षेत्र के विशेषज्ञ भाग लेकर अपने ज्ञान और अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे।

Advertisement

डॉ. कुमार इससे पूर्व भी एथेंस (ग्रीस) और बैंकॉक (थाईलैंड) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग ले चुके हैं। उनके पिता सतनारायण ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर शोध कार्य प्रस्तुत करना न केवल डॉ. प्रवीन की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

Advertisement