देश के लिए हर स्तर पर समर्पित रहने की प्रेरणा देता है डाॅ. मुखर्जी का जीवन : कौशिक
भिवानी, 23 जून (हप्र)भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सोमवार को बूथ स्तर पर डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाकर पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने डाॅ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके राष्ट्रहित में दिए गए योगदान को याद किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान’ के सिद्धांत को लेकर अपने प्राणों की आहुति दी। विरेंद्र कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डा. मुखर्जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए अनुच्छेद 370 को हटाकर उनके सपने को साकार किया है।
उन्होंने इसे पूरे देश के लिए गर्व की बात बताया। कार्यक्रम के अंत में देश की एकता के लिए सतत कार्य करते रहने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर मीना परमार, संदीप श्योराण, ठाकुर विक्रम सिंह, सुरेश सैन, मुकेश रहेजा, सुनील तलेजा, राजेश धनखड़, सोनू सैनी, सुनील डावर, राजेश जांगड़ा, मदन व पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।