मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डॉ. देशवाल की ‘कम्प्रीहेंसिव इनऑर्गेनिक कैमिस्ट्री’ का विमोचन

रोहतक, 28 अगस्त (हप्र) अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. बलराज देशवाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘कम्प्रीहेंसिव इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री’ का विमोचन जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना व कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम...
रोहतक स्थित जाट कॉलेज में पुस्तक विमोचन के अवसर पर गुलाब सिंह दिमाना और अन्य। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 28 अगस्त (हप्र)

अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. बलराज देशवाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘कम्प्रीहेंसिव इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री’ का विमोचन जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना व कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी द्वारा किया गया। इस मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष सुधीर हुड्डा, कालेजियम सदस्य सुरेंद्र ढुल, जयकंवार, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य सतबीर छिक्कारा भी साथ रहे।

Advertisement

प्रधान दिमाना ने पुस्तक विमोचन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी स्टाफ सदस्यों को अपनी लेखनी द्वारा संस्था के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ. बलराज देशवाल ने पुस्तक लेखन कार्य करके जाट संस्था का गौरव बढ़ाया है।

डॉ. बलराज ने बताया कि ‘कम्प्रीहेंसिव इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री’ को बहुत ही आसान व सरलतम तरीके से लिखा गया है। पुस्तक स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए अकार्बनिक रसायन विज्ञान का संपूर्ण पाठ्यक्रम प्रदान करेगी।

डॉ. शबनम राठी ने पुस्तक लेखन के कार्य को चैलेंजिंग बताते हुए शुभकामनाएं दी। मंच संचालन डॉ. नेहा कुंडू और डॉ. अंशु जाखड़ ने किया। इस अवसर पर डॉ. रमेश डबास, डॉ. जगतवीर सहरावत, डॉ. रेणू मलिक, डॉ. सूर्यप्रकाश, डॉ. आनंद रोहिल्ला, डॉ. मोनिका, डॉ. प्रियंका भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments