मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डोर-टू-डोर कूड़ा उठान छह दिन से बंद, लोग खाली प्लॉटों में कचरा फेंकने को मजबूर

रोहतक, 6 जुलाई (हप्र) रोहतक नगर निगम द्वारा सफाई कार्य का ठेका 30 जून को समाप्त हो गया, लेकिन नया टेंडर अभी तक प्रभावी नहीं हो पाया है। इसके चलते बीते छह दिनों से शहर में कूड़ा उठाने का कार्य...
Advertisement

रोहतक, 6 जुलाई (हप्र)

रोहतक नगर निगम द्वारा सफाई कार्य का ठेका 30 जून को समाप्त हो गया, लेकिन नया टेंडर अभी तक प्रभावी नहीं हो पाया है। इसके चलते बीते छह दिनों से शहर में कूड़ा उठाने का कार्य ठप पड़ा है। बरसात के बाद सड़कों और मोहल्लों में फैले कचरे से दुर्गंध फैलने लगी है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निगम ने आगामी तीन महीनों के लिए सफाई कार्य को जोनवार ई-टेंडर के माध्यम से पांच भागों में बांटकर एजेंसियों को सौंपा है, लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हो पाया। नगर निगम ने अस्थायी तौर पर स्वयं संसाधन लगाकर कूड़ा उठवाना शुरू किया, लेकिन यह व्यवस्था भी नाकाफी साबित हो रही है। नगर निगम को पुराना टेंडर समाप्त होने से पहले ही नया टेंडर देने की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए थी ताकि ताकि सफाई व्यवस्था में कोई व्यवधान न आए। बहरहाल निगम ने तीन महीने के लिए सफाई एजेंसियों को डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का अस्थाई ठेका तो दे दिया, लेकिन अब तक किसी भी एजेंसी ने काम शुरू नहीं किया है। जबकि उम्मीद की जा रही थी कि रविवार से नए जोन-वाइज सिस्टम के तहत काम शुरू हो जाएगा।

Advertisement

कचरा फेंकने को लेकर झगड़े, सार्वजनिक जगहें बन गईं डंपिंग ग्राउंड

डोर-टू-डोर सेवा बंद होने से रोज़ का कचरा अब लोगों की परेशानी बन गया है। कई कॉलोनियों में झगड़े तक हो रहे हैं, क्योंकि लोग एक-दूसरे के प्लॉट में या सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंक रहे हैं। निगम ने शहर को पांच जोनों में बांटकर सफाई कार्य सौंपा है,वार्ड 1 से 22 तक को अलग-अलग जोनों में रखा गया है। हालांकि, टेंडर प्रक्रिया पूरी होने और एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपे जाने के बावजूद अभी तक ज़मीन पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। इस संबंध में नगर निगम के सहायक अभियंता सत्यव्रत ने बताया कि टेंडर अलॉट हो चुका है और पूरी तरह से काम शुरू होने में अभी तो 1 से 2 दिन और लगेंगे हालांकि रविवार को भी सफाई कार्य जारी रहा।

Advertisement