गौड़ ब्राह्मण सभा को 5 लाख का दान दिया
रोहतक (हप्र) गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान को गांव पहरावर में बनने वाले नए परिसर के निर्माण हेतु वार्ड 20 पार्षद और पूर्व सरपंच प्रवीण कौशिक ने 5 लाख रुपये का दान दिया। यह चेक उन्होंने सभा के प्रशासक एवं एसडीएम...
रोहतक (हप्र)
गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान को गांव पहरावर में बनने वाले नए परिसर के निर्माण हेतु वार्ड 20 पार्षद और पूर्व सरपंच प्रवीण कौशिक ने 5 लाख रुपये का दान दिया। यह चेक उन्होंने सभा के प्रशासक एवं एसडीएम रोहतक आशीष वशिष्ठ को सौंपा। प्रवीण कौशिक ने कहा कि यह योगदान बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व शिक्षा उन्नति के लिए समर्पित है। इसके साथ ही कौशिक ने अपने स्व. दादा रिसालू कौशिक की स्मृति में छात्रवृत्ति के लिए 1,21,000 का चेक डिग्री कॉलेज को दिया। एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने सहयोग के लिए आभार जताते हुए इसे शिक्षा जागरूकता का प्रतीक बताया। सभा के सचिव डॉ. जयपाल शर्मा ने बताया कि परिसर में मॉडल स्कूल, लॉ कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।