मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समाज भलाई के लिए करें रक्तदान : डॉ. भोला

डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्त केवल मानव के द्वारा ही एक दूसरे मानव को दान किया जा सकता है। इससे बड़ा अन्य कोई दान नहीं है और रक्तदान करने...
जींद में रविवार को बैरागी धर्मशाला में रक्तदाता को बैज लगाते मुख्य अतिथि डा. राजेश भोला, रुद्राक्ष मिड्ढा व अन्य। -हप्र
Advertisement

डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्त केवल मानव के द्वारा ही एक दूसरे मानव को दान किया जा सकता है। इससे बड़ा अन्य कोई दान नहीं है और रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी भी नहीं होती। इसलिए व्यक्ति को समय-समय पर समाज की भलाई के लिए रक्तदान करते रहना चाहिए।

डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने यह बात रविवार को जींद की बैरागी धर्मशाला में बैरागी सभा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कही। इस शिविर में 35 युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में दूसरे मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा के बेटे रुद्राक्ष मिड्ढा ने कहा कि बैरागी समाज सदा से ही मानवता की भलाई के कार्य करता रहा है। शहीद बंदा वीर बैरागी के आशीर्वाद से उनके द्वारा मानवता की भलाई के लिए बताये रास्ते पर आज बैरागी समाज चल है। इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। बैरागी सभा के जिला प्रधान जय भगवान बैरागी की अध्यक्षता मेें आयोजित इस शिविर में मुख्य अतिथियों द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

इस मौके पर बलजीत बैरागी, एडवोकेट सुरेंद्र खटकड़, मुकेश खटकड़, राजवीर डागर, सौरभ बैरागी, फूल सिंह बैरागी, राकेश बैरागी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments