पूर्वजों की याद में पुण्य करना महान व्यक्तित्व का लक्षण : मिड्ढा
नागरिक अस्पताल जींद के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने अपने दिवंगत पिता दौलतराम व दिवंगत माता शाणी देवी की याद में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें भोला परिवार के सदस्यों समेत 151 युवाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में न कोई मुख्य अतिथि था और न विशिष्ठ अतिथि। हर कोई आमजन की तरह पहुंचा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कन्या भ्रूण हत्या न करने, पर्यावरण संरक्षण, अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर शपथ दिलाई गई है। शिविर में रक्तदाताओं को हौसला बढ़ाने पहुंचे हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि अपने पूर्वजों, माता पिता की याद में पुण्य कार्य करना महान व्यक्तित्व का लक्षण है। डा. राजेश भोला और उनके पूरे परिवार ने ऐसा ही पुण्य कार्य करके निश्चित रूप से दूसरे लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है। शिविर में जींद सीएमओ डा. सुमन कोहली, जयभगवान बैरागी, राजकुमार गोयल, राजकुमार भोला, सुरेंद्र चौहान, रमेश भनवाला, कुलदीप सिहाग, वीरेंद्र शर्मा, शिवचरण शर्मा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया।