ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जियो फेंसिंग अटेंडेंस के विरोध में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लगाए काले बिल्ले

स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों, कर्मचारियों की जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति दर्ज करने के आदेश के विरोध में सोमवार को जींद जिले के तमाम सरकारी चिकित्सा संस्थानों में अधिकारियों, कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर विरोध दर्ज करवाया। स्वास्थ्य विभाग अधिकारी,...
जींद में जियो फेंसिंग अटेंडेंस के विरोध में काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन करते स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी। -हप्र
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों, कर्मचारियों की जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति दर्ज करने के आदेश के विरोध में सोमवार को जींद जिले के तमाम सरकारी चिकित्सा संस्थानों में अधिकारियों, कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर विरोध दर्ज करवाया।

स्वास्थ्य विभाग अधिकारी, कर्मचारी तालमेल कमेटी ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा, हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिला प्रधान डाॅ. बिजेंद्र ढांडा, हरियाणा सिविल डेंटल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. कपिल शर्मा, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला प्रधान प्रदीप लाठर, लैब टेक्निशियन एसोसिएशन के ओमपाल ढांडा ने बताया कि जिस तरह से सोमवार को जिला के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर काले बिल्ले लगाकर जियो फेंसिंग लोकेशन आधरित उपस्थिति के गैर कानूनी आदेशों को नकार दिया है।

Advertisement

सरकार को उक्त आदेश पर दोबारा विचार कर इसे निरस्त करना चाहिए। कमेटी के नेताओं ने कहा कि यदि 3 अगस्त तक इस आदेश को निरस्त नहीं किया गया, तो 4 अगस्त को सुबह 10 से 11 बजे तक सभी अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र तथा स्वास्थ्य विभाग कार्यालयों मे एक घंटे तक कार्य का बहिष्कार कर जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन के कार्यालय पर गेट मीटिंग की जाएगी। सिविल सर्जन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी दिया जाएगा। 10 अगस्त को तालमेल कमेटी के राज्य स्तरीय पदाधिकारी फिर मीटिंग कर अगले आन्दोलन का ऐलान करेंगे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana news