मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वही करो जो तुम्हारा दिल चाहे, मगर पूरी ईमानदारी से : राजकुमार राव

रोहतक, 5 अप्रैल (हप्र) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित हरियाणा फिल्म महोत्सव में पहुंचे अभिनेता राजकुमार राव ने युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि वही करो जो तुम्हारा दिल चाहे। मगर करो पूरी ईमानदारी से। अगर आप...
मदवि में अपनी फिल्म का डायलॉग सुनाते राजकुमार राव। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 5 अप्रैल (हप्र)

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित हरियाणा फिल्म महोत्सव में पहुंचे अभिनेता राजकुमार राव ने युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि वही करो जो तुम्हारा दिल चाहे। मगर करो पूरी ईमानदारी से। अगर आप में पैशन है, सच में जुनून है कि आपको फिल्मों में जाना है या डायरेक्शन वगैरा करना है, तो करो, मगर पूरी मेहनत और ईमानदारी से। अगर आप में जुनून है कि हमें यही करना है तो उसी को करना, जरूर सफल होंगे, मैं इसका उदाहरण हूं आपके सामने। युवाओं की किलकारियों के बीच राजकुमार राव ने कहा कि हमारे देश में बहुत टैलेंट है, इसलिए आज के युवा को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं।

Advertisement

अभिनेता ने कहा कि वह रोहतक पहली बार आए हैं, लेकिन यह मेरे दोस्त जयदीप अहलावत का शहर है, उसने मुझे रोहतक के बारे में बहुत सी बातें बताईं। उन्होंने यूनिवर्सिटी कैंपस की सराहना करते हुए कहा कि जैसे मैं कहीं फ्रांस की गलियों में घूम रहे हूं। राजकुमार राव ने कहा कि युवाओं का जोश और यहां का माहौल देखकर उनका मन हो रहा है कि अपनी नई फिल्म का प्रमोशन रोहतक में ही करेंगे और अपने साथ अपने साथी फिल्म कलाकारों को भी लेकर आएंगे। ऑडिटोरियम में बैठे युवाओं ने जब उनसे डायलॉग बोलने की मांग की तो उन्होंने ठेठ हरियाणवी में कहा कि अर कुण सा डायलॉग बोलूं- विक्की पर तो हो गया बरेली की बर्फी पर कर देता हूं- हैलो सुनो बे आज के बाद गलत टाइम पर फोन किया तो ऐसी लात मारेंगे कि कूल्हे पर डिंपल निकाल देंगे तुम्हारे। राजकुमार राव ने कहा कि भूल चूक माफ-फिर बोले 9 मई को उनकी फिल्म आ रही है। उन्होंने कहा कि सभी इस फिल्म को जरूर देखना।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News