कूड़ा जमा न होने दें, स्वच्छता अभियान में सहयोग दें दुकानदार : राजीव जैन
घर-घर से कबाड़ इकट्ठा करके बेचने वाले कबाड़ी दुकानदार स्वच्छता अभियान में सहयोग दें, क्योंकि जन भागीदारी के बगैर स्वच्छता संभव नहीं है। कबाड़ी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ज्यादा कूड़ा इकट्ठा न करें और कबाड़ का उठान जल्दी करें। बचा हुआ कूड़ा निगम की गाड़ियों में डालें। मंगलवार को मेयर राजीव जैन तथा आयुक्त हर्षित कुमार ने शहर के मुख्य कबाड़ी दुकानदारों की बैठक में उक्त निर्देश दिए। राजीव जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अगले 11 सप्ताह तक हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि जब तक हर व्यक्ति स्वच्छता अभियान को लेकर अपने दिल से नहीं जुड़ेगा तब तक पूरा शहर स्वच्छ नहीं हो सकता। नगर निगम कमिश्नर हर्षित कुमार ने बताया कि अभियान के तहत सरकारी एवं निजी कार्यालयों में सफाई, चौक चौराहों की सुंदरता, गड्ढों को भरना, खाली प्लाटों का कूड़ा उठाना, पौधारोपण करना, स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान, नालों एवं तालाबों की सफाई, सफाई मित्र जोड़ने का अभियान, गलियों एवं सड़कों की सफाई, आवारा पशुओं को पकड़ने जैसे अभियान चलाये जायेंगे।