मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा के बहकावे में न आकर अपने विवेक से वोट करें : कमल दिवान

सोनीपत, 21 फरवरी (हप्र) कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी कमल दिवान ने कहा कि भाजपा के बहकावे में न आएं, क्योंकि इनकी करनी और कथनी में दिन-रात का अंतर है। ये झूठ बोलकर सत्ता में आते हैं और फिर इसका खमियाजा...
सोनीपत में शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता से वोट की अपील करते कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी कमल दिवान।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 21 फरवरी (हप्र)

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी कमल दिवान ने कहा कि भाजपा के बहकावे में न आएं, क्योंकि इनकी करनी और कथनी में दिन-रात का अंतर है। ये झूठ बोलकर सत्ता में आते हैं और फिर इसका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने विवेक से वोट करके शहर की सरकार चुनें।

Advertisement

कमल दिवान व उनकी पत्नी मेघा दिवान ने शुक्रवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर डोर टू डोर व बैठकों के जरिये लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि सोनीपत नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार के लिए भाजपा जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कहा कि सब जानते हैं कि नगर निगम में भ्रष्टाचार का जनक कौन है। इस बात को भूलना नहीं।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स लेकर फैमिली आईडी व पेंशन आदि के लिए लोगों को आए दिन कतारों में लगाकर तंग किया जाता है। ऑनलाइन का खेल खेलकर लोगों के धैर्य की परीक्षा ली जाती है। दिवान ने कहा कि आप इस बार मुझे मेयर बनाकर नगर निगम में भेज दें, मैं भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म कर दूंगा और शहर को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई से लेकर सीवरेज तक की समस्याओं से लोग कराह रहे हैं और भाजपा विकास की बात करती है।कमल दिवान ने शुक्रवार को प्रगति नगर, ईदगाह, ओमेक्स, ककरोई रोड बाल्मीकि बस्ती, बाबा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से वोट की अपील की। जबकि उनकी पत्नी मेघा ने कालूपुर, दहिया कॉलोनी, वेस्ट रामनगर, बैंयापुर, फैज बाजार व हलवाई हट्टा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से आशीर्वाद लिया और भारी मतों से जिताने की अपील की।

सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने ली मीटिंग

कांग्रेस पार्टी सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने भी निगम के सभी वार्डों की मीटिंग ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारी अंतर से जीत दर्ज करने की दिशा में काम करना है। इस अवसर पर पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व विधायक पदम दहिया, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, अशोक छाबड़ा, प्रदीप गौतम, ललित पंवार, जयभगवान आंतिल, रणजीत कौशिक व मनोज रिढ़ाऊ आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments