डीएमसी ने की अधिकारियों के साथ मीटिंग, विकास कार्य समय पर कराने के निर्देश
डीएमसी सुशील कुमार ने बुधवार को नगर परिषद बहादुरगढ़ के कार्यालय में चेयरपर्सन सरोज राठी व नगर परिषद के अधिकारियों की एक मीटिंग ली। मीटिंग के बाद चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि जिला झज्जर के नवनियुक्त डीएमसी डॉ. सुशील कुमार ने मीटिंग में नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी विकास कार्य तय समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था व जलभराव वाले क्षेत्र से संबंधित जानकारी लेते हुए कहा कि नगर परिषद से मिलने वाली सुविधाएं आमजन को उपलब्ध कराई जाए और जो भी जनसमस्या उनके संज्ञान में आती है उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाए। चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि डीएमसी को मीटिंग में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, लंबित फाइलों, जलभराव वाले क्षेत्र की समस्या से विस्तार से अवगत कराया गया है, जिसको लेकर डीएमसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।