मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिव्यांग बच्चों को दिखाई ‘सितारे जमीन पर’

सोनीपत, 12 जुलाई (हप्र) कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे कमल दिवान की समाजसेवी पत्नी मेघा दिवान और एनआईटी जालंधर में आटिज़्म शोधार्थी कनिका सिंघल के संयुक्त प्रयास से विशेष आवश्यकताओं वाले और वंचित बच्चों के लिए फिल्म ‘सितारे जमीन पर’...
Advertisement

सोनीपत, 12 जुलाई (हप्र)

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे कमल दिवान की समाजसेवी पत्नी मेघा दिवान और एनआईटी जालंधर में आटिज़्म शोधार्थी कनिका सिंघल के संयुक्त प्रयास से विशेष आवश्यकताओं वाले और वंचित बच्चों के लिए फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई।

Advertisement

आयोजक मेघा दिवान ने बताया कि ‘सितारे जमीन पर’ को विशेष रूप से इसलिए चुना गया, क्योंकि यह पारंपरिक शिक्षा प्रणाली से अलग तरीके से सीखने वाले बच्चों की भावनाओं को संवेदनशीलता से उजागर करती है। यह फिल्म विशेष बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि हर बच्चा एक सितारा है और उसे केवल समझ, धैर्य व प्रेम की जरूरत होती है। इस तरह की पहल से विशेष बच्चों का मनोबल बढ़ता है और शिक्षकों को भी बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। वहीं, कनिका सिंघल ने बताया कि समावेशी सोच लाने के लिए समाज को जागरूक करना जरूरी है। मेघा व कनिका ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया जिससे सभी बच्चों को समानता और सम्मान के साथ जीने का अवसर मिल सके।

Advertisement
Show comments