मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मंडलायुक्त ने किया जलभराव प्रभावित गांवों का दौरा, त्वरित निकासी के दिए निर्देश

मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शनिवार को जिले के गांव खरड़, खोखा, खरकड़ी, घिराय, खानपुर, सिंधड़ व सिंघवा राघो का दौरा कर वहां हुई भारी बारिश और ड्रेन टूटने से उत्पन्न जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने...
हिसार में जलभराव के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग। -हप्र
Advertisement
मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने शनिवार को जिले के गांव खरड़, खोखा, खरकड़ी, घिराय, खानपुर, सिंधड़ व सिंघवा राघो का दौरा कर वहां हुई भारी बारिश और ड्रेन टूटने से उत्पन्न जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से अब तक किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी भी ली।

मंडलायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पानी की निकासी के लिए हर संभव कदम तुरंत उठाए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में खड़े पानी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और साथ ही जलजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर मुख्य मार्गों और आबादी वाले हिस्सों से पानी निकाला जाए, ताकि लोगों की आवाजाही और जरूरी कार्य बाधित न हों।

Advertisement

पानी निकासी के लिए जहां भी जरूरत हो वहां अतिरिक्त मोटर पंप लगाकर पानी की निकासी तेज गति से की जाए। साथ ही, उन्होंने बिजली विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव वाले इलाकों में बिजली आपूर्ति का प्रबंधन सतर्कता से किया जाए और स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें ।

इस दौरान ग्रामीणों ने मंडलायुक्त को अवगत करवाया कि भारी बारिश और ड्रेन टूटने से पानी खेतों और घरों में भर गया है। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा। मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि तत्परता से जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी कर नागरिकों के समक्ष आ रही समस्याओं को दूर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य में ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और प्रत्येक जिम्मेदार अधिकारी को अपने स्तर पर पूरी तत्परता से काम करना होगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune news
Show comments