ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पाइपलाइन के अधूरे काम से परेशान, जताया रोष

स्थानीय कोंट रोड स्थित गली नंबर-8 के निवासियों को पिछले एक महीने से नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। करीब एक साल पहले पाइपलाइन बिछाने की मांग के बाद अब जाकर प्रशासन ने सुध ली, जिसको...
भिवानी में बृहस्पतिवार को प्रशासन के खिलाफ रोष जताते क्षेत्रवासी। -हप्र
Advertisement

स्थानीय कोंट रोड स्थित गली नंबर-8 के निवासियों को पिछले एक महीने से नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। करीब एक साल पहले पाइपलाइन बिछाने की मांग के बाद अब जाकर प्रशासन ने सुध ली, जिसको लेकर आज क्षेत्रवासियों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन डालने के लिए सड़क तो खोद दी गई है, लेकिन काम अधूरा छोड़कर प्रशासन इसे भूल गया है, जिसके चलते जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों के कारण जहां एक ओर हादसे का डर सता रहा है, वहीं दूसरी ओर पिछले एक महीने से पानी की सप्लाई ठप होने और दूषित पानी आने से बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। पूर्व शिक्षक नरेश शर्मा, कविता व अन्य का कहना है कि प्रशासन ने करीब एक महीने पहले पाइपलाइन बिछाने के लिए पूरी गली को खोद डाला, लेकिन काम पूरा किए बिना ही अधूरा छोड़ा दिया। अब गली में जगह-जगह गहरे और खतरनाक गड्ढे खुले पड़े हैं। क्षेत्रवासियों ने कहा कि सड़क पर बने गड्ढों के अलावा, गली नंबर-8 के लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार, तुलसीदास, राजेश वधवा, यशपाल ढ़ींगड़ा, अशोक ढ़ींगड़ा, अरविंद सांगवान, अमर सिंह सांगवान, मदन मास्टर मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement