जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर का किया सम्मान
चरखी दादरी, 29 अप्रैल (हप्र)
सैन समाज द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील इंजीनियर का मंगलवार को दादरी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान समारोह में दादरी विधायक सुनील सांगवान, बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास व सांसद धर्मबीर सिंह के बेटे मोहित चौधरी भी मौजूद रहे। समारोह में जहां विधायकों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को सम्मानित किया वहीं सैन समाज के द्वारा जिला अध्यक्ष को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि सैन समाज से सुनील इंजीनियर को जिला अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने जता दिया है कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें अंतिम छोर तक के व्यक्ति पर पार्टी की निगाह रहती है। विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि पार्टी जिलाध्यक्ष का पद विधायकों के पद से काफी ऊंचा और बड़ा होता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर की पत्नी सुमन देवी, तैराकी खिलाड़ी ईशांत सैन को भी समाज के लोगों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी, इंद्र सिंह फोगाट, सुधीर चांदवास, बलवान आर्य, राष्ट्रदीप परमार, वितिन सांगवान, सुशीला फोगाट, सुनीता स्वामी, सुरेश परमार, अजय चाहर, विनोद फोगाट, सपना सैन, विद्या जाखड़ व भुनेश इत्यादि मौजूद रहे।