जिला स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता आज से
राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेली में शनिवार से चार दिवसीय जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता होेगी। खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त होंगे जबकि खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार अध्यक्षता करेंगे। विद्यालय प्राचार्य राकेश कुमार ने बताया कि लड़कियों की खेल प्रतियोगिता 23 और 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी जबकि लड़कों के गेम्स 25 और 26 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, खो-खो और रस्साकशी के खेल शामिल होंगे। प्राचार्य ने कहा कि सभी प्रतिभागी विद्यालयों से निवेदन है कि वे अपने दस्तावेज़ पूर्ण करके लेकर आएं। अधूरे दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवश्यक दस्तावेजों में सारांश पत्र (समरी सीट), पात्रता प्रपत्र, आधार कार्ड की प्रति, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पिछले वर्ष का रिपोर्ट कार्ड, विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र और खेल कोष रसीद सभी दस्तावेज विद्यालय प्राचार्य द्वारा सत्यापन होने चाहिए।