जिला स्तरीय उद्यमिता पखवाड़ा का समापन
जिला स्तरीय उद्यमिता पखवाड़ा का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिसार में उत्साहपूर्वक समापन हुआ। इस मौके पर जिलेभर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संस्थान की प्राचार्या प्रेम किरण...
Advertisement
जिला स्तरीय उद्यमिता पखवाड़ा का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिसार में उत्साहपूर्वक समापन हुआ। इस मौके पर जिलेभर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
संस्थान की प्राचार्या प्रेम किरण ने बताया कि उद्यमिता पखवाड़े के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में नवाचार, रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देना और उन्हें भविष्य में उद्यमिता की ओर प्रेरित करना रहा। उन्होंने उद्यमिता पखवाड़ा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को मंच प्रदान करते हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने विचारों को समाज के सामने रख पाते हैं। इस दौरान तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें आइडिया प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता शामिल रही।
Advertisement
Advertisement
×