जिला पार्षदों ने पंचायती राज के पुतले के साथ किया प्रदर्शन
सोनीपत, 13 मई (हप्र)
अपनी मांगों को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने अन्य पार्षदों के साथ मिलकर लघु सचिवालय में हरियाणा पंचायती राज के प्रतीकात्मक पुतला अपने कंधे पर रखकर गले में रस्सी बांधकर प्रदर्शन किया। धरनास्थल से एडीसी कार्यालय के गेट तक पुतला लेकर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने गेट बंद करके जिला पार्षद को रोककर पुतला बैठक में ले जाने से मना कर दिया। पार्षद ने कार्यालय के दीवार के साथ तारों पर ही पुतला टांग दिया। जिला पार्षद संजय बड़वासनी अरसे से गांवों के विकास के लिए जिला प्लान कमेटी (डीपीसी) का गठन करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना था कि कांग्रेस सरकार में जिला पार्षदों को गांवों के विकास के लिए हर साल अलग से 10-10 लाख रुपये दिए जाते थे। कई वर्ष से वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने सांसदों, विधायक व सरपंचों की तर्ज पर पेंशन उपलब्ध करवाने की भी मांग रखी। इसके अतिरिक्त वार्ड के प्रत्येक निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पार्षदों को कार्यकारी शक्तियां भी दी जानी चाहिए। जिससे सभी कार्य बेहतर गुणवत्ता से करवाए जा सके। जिला पार्षद ने डी-प्लान के तहत भी पार्षदों का कोटा सुनिश्चित करने की बात कही।
