मजदूर संगठन सीटू का जिला सम्मेलन 28 सितंबर को शहजादपुर में
सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू जिला कमेटी की स्थानीय बस स्टैंड पर प्रधान बाबू राम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 28 सितंबर को सीटू का सांगठनिक सम्मेलन होगा। इसकी तैयारीयों के लिए 5 सदस्यों...
Advertisement
सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू जिला कमेटी की स्थानीय बस स्टैंड पर प्रधान बाबू राम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 28 सितंबर को सीटू का सांगठनिक सम्मेलन होगा। इसकी तैयारीयों के लिए 5 सदस्यों की संचालन कमेटी का गठन किया गया, जिसमें बाबू राम, शीतल, रमेश नन्हेंड़ा, कुलदीप चौहान व सतीश सेठी शामिल है।
जिला सचिव सतीश सेठी ने बताया कि सम्मेलन में सीटू से संबद्ध सभी संगठनों के 100 से ज्यादा डेलिगेट भाग लेंगे। इसके इलावा सहयोगी संगठनों सर्व कर्मचारी संघ व रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला नेतृत्व को भी आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन में पिछले 3 सालों की सांगठनिक व आंदोलनात्मक गतिविधियों के साथ लेखा जोखा की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
Advertisement
इसके इलावा अगले 3 साल के लिए सीटू की नई जिला कमेटी का गठन भी होगा। इसके साथ ही 25 से 27 अक्टूबर तक करनाल में होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए डिलीगेट का चुनाव भी किया जाएगा। बैठक में बाबू राम, सर्वजीत कौर, रमेश नन्हेंड़ा, ललिता खन्ना, राम चंद्र, शीतल, राजेंद्र, कविता शर्मा, सोनिया, रेणु बाला, सुरेंद्र कुमार, मोहन लाल, कुलदीप चौहान, सतपाल राणा, बरखा राम व सतीश सेठी ने भाग लिया।
Advertisement