मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पैसे के लेनदेन में विवाद, युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गांव खिड़वाली में जमीन बेचकर रुपयों के लेनदेन को लेकर एक युवक की बेहरमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि...
Advertisement

गांव खिड़वाली में जमीन बेचकर रुपयों के लेनदेन को लेकर एक युवक की बेहरमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव रोहट निवासी विकास ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बुआ गांव खिड़वाली में रहती है और बुआ ने अपने हिस्से में आई जमीन बेची थी। बुआ के बेटे अंकुश ने विकास के पास बेची गई जमीन के पैसे ले जाने के लिए फोन किया था। नौ सितंबर को विकास अपने दोस्त नजफगढ़, दिल्ली निवासी दीपक के साथ पैसे लेने के लिए गांव खिड़वाली गया था, जहां पर पहले से ही उसका फूफा जोगिन्द्र, अंकुश व आठ नौ अन्य युवक मौजूद थे। पैसों को लेकर विवाद हो गया और आरोपियों ने विकास व दीपक पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई थी।

Advertisement
Advertisement
Show comments