पैसे के लेनदेन में विवाद, युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
गांव खिड़वाली में जमीन बेचकर रुपयों के लेनदेन को लेकर एक युवक की बेहरमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव रोहट निवासी विकास ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बुआ गांव खिड़वाली में रहती है और बुआ ने अपने हिस्से में आई जमीन बेची थी। बुआ के बेटे अंकुश ने विकास के पास बेची गई जमीन के पैसे ले जाने के लिए फोन किया था। नौ सितंबर को विकास अपने दोस्त नजफगढ़, दिल्ली निवासी दीपक के साथ पैसे लेने के लिए गांव खिड़वाली गया था, जहां पर पहले से ही उसका फूफा जोगिन्द्र, अंकुश व आठ नौ अन्य युवक मौजूद थे। पैसों को लेकर विवाद हो गया और आरोपियों ने विकास व दीपक पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई थी।