Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिशा की बैठक : सैलजा ने अधिकारियों को लगाई फटकार

सांसद सुविधा केंद्र के कर्मचारी को प्रताड़ित करने को लेकर सुनाई खरी-खरी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में बुधवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित करतीं सांसद कुमारी सैलजा। -निस
Advertisement

सिरसा, 16 अप्रैल (हप्र)

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने बुधवार को पंचायत भवन में दिशा की बैठक लेते हुए अधिकारियों को क्लास लगाई। विकास कार्यों को गंभीरता से नहीं लिया जाता जबकि जनहित के मुद्दों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। शहीद भगत सिंह स्टेडियम परिसर में सांसद सुविधा केंद्र के कर्मचारी को तीन माह वेतन न देने और उसे बेवजह एडीसी कार्यालय में बुलाकर काम लेने पर सांसद ने अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई, साथ ही हिदायत दी कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए।

Advertisement

बैठक में उपायुक्त शांतनु शर्मा, विधायक भरत सिंह बेनीवाल, विधायक शीशपाल केहरवाला आदि मौजूद थे। हालांकि सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया बैठक से गैरहाजिर रहे।

कुमारी सैलजा ने सिरसा में चतरगढ़पट्टी फाटक के पास रेलवे ओवर ब्रिज, कोर्ट रोड और कंगनपुर रोड पर अंडर ब्रिज बनाए जाने को लेकर क्या प्रगति है, कब तक निर्माण कार्य शुरू होगा और किस कारण से देरी हो रही है को लेकर सवाल किये। सिरसा में वाशिंग लाइन बनाने को लेकर क्या प्रगति है जबकि सिरसा स्टेशन के पास रेलवे की पर्याप्त भूमि है, यहां पर वाशिंग लाइन बनने से लंबी दूरी की अनेक ट्रेनों का सिरसा तक संचालन हो सकेगा। सिरसा-भादरा के बीच नई रेल डाली जा सकती है इस लाइन के डालने पर नोर्थ और साऊथ के बीच सीधा कोरिडोर बन जाएगा, इस क्षेत्र की जनता के लिए यह लाइन जरूरी है। इसे लेकर रेल मंत्रालय को लिखा गया है क्या? सैलजा ने कहा कि सिरसा जिला के गांव बाजेकां, खैरेकां और बुर्जभंगू के पास रेलवे लाइन पर अंडर ब्रिज बनाए जा सकते है जो बहुत जरूरी है क्योंकि लोगों का लाइन के आर-पार जाना आसान हो जाएगा।

भाजपा के खिलाफ लामबंद हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, इंडियन ओवरसिज कांग्रेस के अध्यक्ष सेम पित्रोदा व सुमन दुबे के खिलाफ ईडी द्वारा कार्रवाई करने के विरोध में बुधवार को शहर के डाकघर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने की। सैलजा ने कहा कि भाजपा द्वारा द्वेष भावना से कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है। भाजपा सरकार ने तानाशाही अपनाते हुए हमारे नेताओं के खिलाफ ईडी का दुरुपयोग कर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट की है, लेकिन हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेतृत्व में पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल सोनिया गांधी व राहुल गांधी की नहीं है बल्कि सच्चाई और झूठ की, तानाशाही की, आम लोगों की, लोकतंत्र की, बेरोजगार युवा की, गरीब की, छोटे व्यापारी, मजदूर व किसान की। भाजपा लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है।

Advertisement
×