Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में दुकानों के किराया वसूली व विकास कार्यों पर मंथन

समिति चेयरमैन जेपी यादव ने की बैठक की अध्यक्षता, गांवों में विकास कार्य करवाने को लेकर 60 लाख की ग्रांट जारी पंचायत समिति कनीना के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को समिति के बैठक हॉल में आयोजित की...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

समिति चेयरमैन जेपी यादव ने की बैठक की अध्यक्षता, गांवों में विकास कार्य करवाने को लेकर 60 लाख की ग्रांट जारी

पंचायत समिति कनीना के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को समिति के बैठक हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जयप्रकाश यादव ने की, जबकि बैठक की कार्रवाई समिति के कार्यकारी अधिकारी नवदीप सिंह ने दर्ज की। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत समिति की दुकानों के किराया वसूली, दुकानों को हटाने और गावों में विकास कार्यों पर मंथन किया गया।

इस मौके पर चेयरमैन ने कहा कि हाईकोर्ट में लंबित याचिका को लेकर जवाबदावा दाखिल किए जाएंगे। इसके अलावा, गावों में रास्तों पर कब्जों को हटाने और पुराने कब्जों को वैध करने के लिए भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने सदस्यों को विभिन्न अदालतों में विचाराधीन मामलों की सुनवाई की जानकारी दी।

Advertisement

2019 के बाद दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए थे और हाईकोर्ट ने वर्ष 2024 में एक फैसला सुनाते हुए सक्षम अधिकारी को यह निर्णय लेने का अधिकार दिया कि दुकान को रखा जाए या तोड़ा जाए। सदस्यों को इस निर्णय के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में सदस्यों ने विभिन्न प्रस्ताव रखे और चेयरमैन ने सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरे करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

पंचायत समिति के पास 60 लाख रुपये की ग्रांट उपलब्ध है, जिसे उन गावों में विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा, जहां पहले अपेक्षाकृत कम कार्य हुए थे। प्रस्तावित कार्यों में पार्क निर्माण, गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज, जोहड़ की खुदाई और आंगनबाड़ी भवन निर्माण शामिल हैं।

बैठक में चेयरमैन ने आगामी बैठकों में संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन रमेश महलावत, सदस्य महिपाल नम्बरदार, भाजपा मंडल प्रधान वीरेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement
×