दिव्यांग सीएससी संचालक ने बच्चियों से रेप कर बनाए वीडियो, सीबीआई ने किया गिरफ्तार
हिसार, 4 जून
छोटी बच्चियों से दुष्कर्म कर उनके वीडियो पोर्न वेबसाइड पर अपलोड करने के एक मामले का खुलासा करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हांसी के सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालक को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बुधवार को जारी प्रेस बयान में इसकी पुष्टि की है। आरोपी की पहचान गांव निवासी सोमनाथ(40) के रूप में हुई है जो दिव्यांग है और उसके पैर खराब है।
हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्द्धन ने बताया कि मंगलवार को सीबीआई की टीम हांसी आई थी और उन्होंने जिला पुलिस से सहायता मांगी थी। सीबीआई ने जारी बयान में बताया कि आरोपी को बच्चों के शोषण वाली सामग्री इकट्ठा करने, ऐसा कंटेंट इंटरनेट पर सर्च करने, खुद के वीडियो और फोटो बनाने, अपने दोस्तों को फॉरवर्ड करने और इंटरनेट पर अपलोड करने का शौक था।
सीबीआई के अनुसार, आरोपी के खिलाफ 29 मई को मामला दर्ज किया था। इस ऑपरेशन को पीड़ितों और उनके परिजनों से बात कर गुप्त तरीके से अंजाम दिया गया है। सीबीआई ने इंटरपोल के अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण (आईसीएसई) डेटाबेस से बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसएएम) की तस्वीरें और वीडियो का पता लगाया।
यह सीएसएएम साइबर टिपलाइन रिपोर्ट्स से भी जुड़ा हुआ था, जो गूगल ने तैयार किया था। सीबीआई ने इसकी रिपोर्ट इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर और गृह मंत्रालय को दी। इसके बाद साइबर फोरेंसिक टूल्स की मदद से सभी फोटो और वीडियो की जांच की तो पता चला कि पूरा अश्लील कंटेंट हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में बनाया गया है।
इसमें दिख रहा था कि आरोपी कई नाबालिग बच्चियों का रेप और उनका यौन शोषण कर रहा था।
इसके बाद सीबीआई ने मंगलवार को आरोपी के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया। जब घर की तलाशी ली तो कई डिजिटल सबूत मिले। इनमें कई फोटो-वीडियो ऐसे थे, जो बिल्कुल साफ थे। इनसे पीडि़त बच्चों की फौरन पहचान भी हो गई। ये वे बच्चे थे, जिनसे आरोपी ने हाल ही में दुष्कर्म किया था।
टॉफी का लालच देकर बच्चियों से करता था दुष्कर्म
ग्रामीण ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि आरोपी के माता-पिता की करीब 30 साल पहले मौत हो चुकी है। वह ग्रेजुएट है और बच्चियों को टॉफी का लालच देकर अंदर ले जाता था। सीएससी पर वह बच्चों के खाने-पीने का सामान भी रखता है, जिसकी वजह से बच्चे उसकी दुकान पर आते थे।
सोमनाथ छोटी-छोटी बच्चियों को दुकान में टॉफी और चॉकलेट का लालच देकर अंदर बुलाता और फिर उनसे अश्लील हरकतें करता था, रेप करता। वह रेप की इन घटनाओं के वीडियो भी रिकॉर्ड कर लेता था। इनसे वह बच्चियों को ब्लैकमेल कर उनका फायदा उठाता था। वीडियो बनाने के बाद वह इन्हें अपनी मेल आईडी पर डाल देता था। वहां से कई वीडियो उसने पोर्न वेबसाइटों पर डाले थे। जांच में सोमनाथ की कई मेल आईडी मिली हैं, जिन पर दर्जनों वीडियो अपलोड मिले हैं।
जन्म से दिव्यांग है आरोपी
ग्रामीण बताते हैं कि आरोपी जन्म से दिव्यांग है। उसके दोनों पैर बेकार हैं। इसलिए, उसकी शादी भी नहीं हुई है। उसकी 2 बहनें हैं, जो अनाथ आश्रम में रहती थीं। बालिग होने के बाद उन दोनों की शादी हो गई। आरोपी के व्यवहार से किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ।