ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुजवि दिव्यांग, गरीब छात्रों को फीस में मिलेगी छूट

हिसार, 23 मई (हप्र) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजवि) में पढ़ने वाले दिव्यांग व बीपीएल परिवारों के विद्यार्थियों को भी छात्रावासों की फीस व अन्य सुविधाओं की फीस में छूट मिलेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम...
Advertisement

हिसार, 23 मई (हप्र)

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजवि) में पढ़ने वाले दिव्यांग व बीपीएल परिवारों के विद्यार्थियों को भी छात्रावासों की फीस व अन्य सुविधाओं की फीस में छूट मिलेगी।

Advertisement

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रावासों के दिव्यांग व बीपीएल परिवार के विद्यार्थियों को छात्रावास फीस में छूट मिलेगी। पहले इस छूट का फायदा अनुसूचित जाति/वंचित अनुसूचित जाति वर्ग/अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को मिल रहा था। अब विश्वविद्यालय ने इनके साथ-साथ दिव्यांगजनों व बीपीएल परिवारों के विद्यार्थियों को भी छात्रावास फीस में छूट देने का निर्णय लिया है। चीफ वार्डन प्रो. ओम प्रकाश सांगवान व प्रो. सुजाता सांघी ने बताया कि यह छूट बीपीएल परिवार के विद्यार्थियों व केवल उन दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक है तथा उन्होंने इस प्रकार की किसी सरकारी वित्तीय स्कीम का फायदा नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि इससे विश्वविद्यालय के गरीब परिवार के बच्चों व दिव्यांग विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में छात्रावास की सुविधा कम फीस में मिल सकेगी।

3 शिक्षकों को डिप्टी चीफ वार्डन, वार्डन का चार्ज

गुजवि में हॉस्टल कार्यप्रणाली को और अधिक सुचारू करने के लिए तीन शिक्षकों को डिप्टी चीफ वार्डन व वार्डन के अतिरिक्त कार्यभार सौंपे गए हैं। कैमिस्ट्री विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. तेजपाल सिंह चुंडावत को डिप्टी चीफ वार्डन व वार्डन ब्वाएज हॉस्टल-1 का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। इनवायर्नमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग के एसिसटेंट प्रोफेसर डॉ. मुकेश कुमार रंगा को ब्वाएज हॉस्टल-3 के वार्डन तथा फूड टेक्नोलॉजी विभाग के एसिसटेंट प्रोफेसर डॉ. उसमान अली को ब्वाएज हॉस्टल-4 के वार्डन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इन सभी अधिकारियों ने छात्रावासों में पदभार ग्रहण कर लिया है।

दो विद्यार्थियों की हुई प्लेसमेंट

विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से एसबी कॉन्स्टेंटिया फ्लेक्सिबल्स, मुंबई के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के दो विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट प्रक्रिया में बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के 41 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्री-प्लेसमेंट टॉक और एचआर साक्षात्कार शामिल रहे। सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के शक्ति व सुजीत हैं। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन बीटेक प्रिंटिंग के विद्यार्थी यश ने कुशलतापूर्वक किया।

Advertisement