दिनेश जैलदार चेयरमैन, राधेश्याम बने वाइस चेयरमैन, समर्थकों में खुशी
प्रदेशभर में मार्केट कमेटियों के चेयरमैन, वाइस चेयरमैनों की नियुक्ति की सूची बुधवार देर शाम को जारी हो गई थी। अटेली व कनीना मार्केट कमेटी में विधायक व मंत्री आरती राव के समर्थकों का नाम नहीं होने से मंत्री व उनके वर्करों में काफी मायूसी देखी जा रही थी। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के कार्यालय अटेली में शाम को चेयरमैन व वाइस चेयरमैन सूची में बदलाव आने तथा मंत्री के समर्थक श्यामपुरा निवासी दिनेश जैलदार व अटेली निवासी राधेश्याम का नाम होने पर उनके समर्थकों ने लड्डू बांटकर खुशियां मनाई। जानकारी के अनुसार, बुधवार को जारी सूची में मोहनपुर निवासी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शिव रतन व वाइस चेयरमैन राकेश अग्रवाल का नाम आया था। रात भर सोशल मीडिया में ये नाम से चल रहे थे।
रामपुरा हाउस के समर्थक विक्रम सरपंच ने बताया कि कनीना मार्केट कमेटी का चेयरमैन जेपी कोटिया तथा वाइस चेयरमैन बना है। दोनों स्थानों पर नई सूची में नाम आने वाले स्वास्थ्य मंत्री के समर्थक माने जाते है। बता दें कि दिनेश जेलदार बाछौद पैक्स चेयरमैन हैं। स्वास्थ्य मंत्री के कट्टर समर्थक माने जाते है।