जर्जर सड़कों का तत्काल हो नवीनीकरण : अतरलाल
मंडी अटेली, 24 मई (निस)
बहुजन समाज पार्टी की न्याय यात्रा शनिवार को गांव सिलारपुर, मोहम्मदपुर, कटकई व गुजरवास पहुंची। गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए बसपा नेता व समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने अटेली से महेन्द्रगढ़ के जर्जर, टूटी सड़क की तत्काल नवीनीकरण कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अटेली से महेन्द्रगढ़ वाया दौंगड़ा चौक होकर जाने वाला रोड जगह-जगह से टूट चुका है। जर्जर रोड पर जगह-जगह गड्ढ़े बन गए हैं। इससे आवागमन करने वाले यात्रियों, चालकों तथा इस रोड पर पड़ने वाले एक दर्जन गांवों के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मोहम्मदपुर, कटकई, सिलारपुर, दौंगड़ा, कलवाड़ी, भांडोर ऊंची, गुजरवास के ग्रामीण पिछले दो साल से इस जर्जर रोड के नवीनीकरण की मांग कर रहे हैं। परन्तु सरकार तथा प्रशासन रोड की सुध नहीं ले रहा है। उन्होेंने कहा कि सरकार तथा पी.डब्ल्यू.डी को त्वरित कार्यवाही करके रोड का नवीनीकरण कार्य शुरू करना चाहिए। सभी गांवों में न्याय यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का पगड़ी तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नरपत सिंह कमांड़ो, डाॅ. जितेन्द्र, सज्जन सिंह, कामरेड तेजप्रकाश, शेरसिंह यादव, भाग सिंह चेयरमैन, रामकिशन, जयदयाल, सवाई सिंह, मनीश, सुरेन्द्र शर्मा, राजपाल कार्यकर्ता मौजूद रहे।