मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दीक्षा मलिक व इशू का महिला हैंडबॉल जूनियर एशियन टीम में हुआ चयन

दीक्षा व इशू जूनियर एशियन वुमन चैंपियनशिप के लिए कजाकिस्तान जाएंगी। जो कि 20 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित होगी। हैंडबॉल संचालक सुरेश मलिक ने बताया कि दीक्षा मलिक व इशू की यह उपलब्धि गांव उमरा के लिए एक...
Advertisement

दीक्षा व इशू जूनियर एशियन वुमन चैंपियनशिप के लिए कजाकिस्तान जाएंगी। जो कि 20 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित होगी। हैंडबॉल संचालक सुरेश मलिक ने बताया कि दीक्षा मलिक व इशू की यह उपलब्धि गांव उमरा के लिए एक बड़ी जीत है। उन्होंने आगे बताया कि दीक्षा ने अखिल भारतीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय हैंडबॉल चैंपियनशिप में विश्वविद्यालय को पहला स्थान दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। संचालक सुरेश मलिक के अनुसार इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए दीक्षा व इशू ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गांधीनगर, गुजरात स्थित केंद्र में आयोजित एक महीने के विशेष प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया था। यह शिविर हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया था। दीक्षा वह इशू की इस शानदार उपलब्धि पर पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है । इस मौके पर सरपंच विनोद मलिक, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय डायरेक्टर स्पोर्ट्स प्रोफेसर सुरेश कुमार मलिक, कोच मनजीत ढांडा, कोच विष्णु शर्मा, हरियाणा राज्य हैंडबॉल संगठन के महासचिव संदीप कोटिया और हैंडबॉल संचालक सुरेश मलिक वह समस्त ग्रामवासियों ने भी दोनों बेटियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisement
Advertisement