दीक्षा भारद्वाज ने जीता मिस बहादुरगढ़ का खिताब, सम्मानित
बहादुरगढ़ की होनहार बेटी दीक्षा भारद्वाज ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से मिस बहादुरगढ़ का खिताब जीता है। रविवार को श्याम मोटर परिसर में दीक्षा के सम्मान में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा वर्ग उपस्थित रहा।
इस दौरान भाजपा नेता व केसरिया हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव दिनेश शेखावत ने दीक्षा को क्राउन पहनाकर और प्रतियोगिता में मिला प्रमाण पत्र व पुष्पगुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने मंच से दीक्षा की मेहनत, लगन और आत्मविश्वास की खुलकर प्रशंसा की।
दिनेश शेखावत ने कहा कि एक साधारण परिवार की बेटी होते हुए भी अपने जज्बे से दीक्षा ने यह मुकाम हासिल किया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक श्याम मोटर के मालिक आरबी गौड़, चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश राठी, पार्षद राजकुमारी हरिमोहन धाकरे, भाजपा अटल मंडल अध्यक्ष पंकज गर्ग, कानोदा मंडल अध्यक्ष सुदेश रंगा, दीक्षा की मां पूनम कौशिक, गुरचरण सिंह, अखिलेश शेखावत, अभिषेक शेखावत, सुधीर शेखावत, मनोज सिन्हा, गोपाल माहेश्वरी, प्रदीप गुलिया, संदीप गुलिया, वरिष्ठ वकील विक्रम छिल्लर, योगेश सहगल, एकता माहेश्वरी, माधुरी माहेश्वरी, कविता रंगा, मधु मित्तल, पार्षद राजेश तंवर, अंकित बंसल, नारायण लाखोटिया, विकास, मंजीत, सुर्य कुमार, विनोद शर्मा, संजीव भाटिया व अन्य मौजूद थे।।