दिग्विजय ने कवर किए नौ जिले, अब जींद, सोनीपत, रोहतक में संवाद
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 14 जुलाई
युवाओं को जननायक जनता पार्टी से जोड़ने के मिशन पर हरियाणा भर के दौरे पर निकले जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला अभी तक नौ जिलों को कवर कर चुके हैं। इनमें कैथल, अंबाला, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, दादरी और महेंद्रगढ़ शामिल हैं।
अब वे 16 जुलाई को जींद, 17 को सोनीपत और 18 को रोहतक में युवा जोड़ो अभियान के तहत युवाओं के साथ संवाद करेंगे। दिग्विजय का कहना है कि प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था, एचएयू छात्र आंदोलन, बिजली दामों में बढ़ोतरी, युवाओं-कर्मचारियों से वादाखिलाफी, खराब सीईटी आवेदन व्यवस्था, रद्द हो रही भर्तियां, बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ता नशा और हावी हो रही अफसरशाही जैसे मुद्दों को लेकर युवाओं में सरकार के प्रति रोष है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में यह कार्यक्रम चलेगा और इस दौरान अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा।