ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डाक सेवा में डिजिटल बदलाव: 4 अगस्त से शुरू होगी आईटी 2.0 एप्लीकेशन

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि डाक विभाग द्वारा आईटी 2.0 एप्लिकेशन के शुभारंभ की घोषणा डिजिटल उत्कृष्टता और सुगम सेवा वितरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह उन्नत प्रणाली 4 अगस्त से रोहतक मंडल (रोहतक और झज्जर)...
Advertisement

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि डाक विभाग द्वारा आईटी 2.0 एप्लिकेशन के शुभारंभ की घोषणा डिजिटल उत्कृष्टता और सुगम सेवा वितरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह उन्नत प्रणाली 4 अगस्त से रोहतक मंडल (रोहतक और झज्जर) के सभी डाकघरों में लागू होगी।

उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन को सफल बनाने हेतु 2 अगस्त को एक दिवसीय डाउनटाइम रहेगा, जिसके दौरान किसी भी प्रकार का सार्वजनिक लेनदेन नहीं किया जाएगा। यह अस्थायी विराम डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और तकनीकी कॉन्फिगरेशन के लिए जरूरी है, ताकि नई प्रणाली पूरी दक्षता से कार्य कर सके।

Advertisement

आईटी 2.0 एप्लिकेशन को अधिक यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस, तेज़ सेवा और पारदर्शिता के साथ तैयार किया गया है। यह पहल डाक विभाग की स्मार्ट, कुशल और भविष्य उन्मुख सेवाएं देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। डाकघर अधीक्षक दिनेश कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे आवश्यक डाक कार्य 2 अगस्त से पूर्व पूर्ण करें और असुविधा के लिए विभाग के प्रति सहयोग और धैर्य बनाए रखें। उन्होंने आश्वस्त किया कि यह परिवर्तन नागरिकों को और अधिक सशक्त व तेज़ सेवाएं देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Advertisement