ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डिजिटल अरेस्ट व्हाट्सएप कॉल कर वकील से 16 लाख की ठगी

भिवानी, 18 फरवरी (हप्र) साइबर ठगी के बढ़ते मामलों में अब पढ़े-लिखे लोग भी शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भिवानी निवासी एडवोकेट मामनचंद शर्मा के साथ हुआ, जिन्हें डिजिटल एरेस्ट कर 16 लाख रुपये की ठगी की...
Advertisement

भिवानी, 18 फरवरी (हप्र)

साइबर ठगी के बढ़ते मामलों में अब पढ़े-लिखे लोग भी शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भिवानी निवासी एडवोकेट मामनचंद शर्मा के साथ हुआ, जिन्हें डिजिटल एरेस्ट कर 16 लाख रुपये की ठगी की गई।

Advertisement

आरोपियों ने खुद को अंधेरी पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाया और वकील से उनके खातों से तीन अलग-अलग खातों में 16 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। 13 फरवरी को हुई इस ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम भिवानी में शिकायत दर्ज करवाई।

सब-इंस्पेक्टर विकास के अनुसार, मनी ट्रेल की जांच के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 6 मोबाइल और 1.52 लाख रुपये नकद बरामद किए गए, जबकि 10 लाख रुपये संबंधित खातों में फ्रीज करवा दिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में भिवानी बैंक कॉलोनी निवासी कपिल, निंगाना निवासी अली उर्फ सोनू, राजगढ़ निवासी मोहम्मद इस्लाम और मयंक पारीक शामिल हैं। ये आरोपी कमीशन बेस पर क्रिप्टो करेंसी का काम करते थे और चीन व कंबोडिया की गैंग से जुड़े हुए थे। साइबर पुलिस ने अपील की है कि कोई भी संदिग्ध कॉल आने पर तुरंत नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।

Advertisement