दक्ष प्रजापति सम्मेलन को लेकर धनखड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
झज्जर की नई अनाज मंडी में तीन अगस्त को दक्ष प्रजापति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने बृहस्पतिवार को विश्राम गृह में आयोजन समिति, पार्टी कार्यकर्ताओं और समाज के प्रमुख लोगों के साथ समारोह की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर घर न्योता देने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि मोदी और नायब सरकार ने ओबीसी समाज के कल्याण के लिए अनेक नीतियां बनाई हैं। ऐसे समारोह के माध्यम से सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना होता है , ताकि पात्र लोग नीतियों का लाभ ले सके।
धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित करेंगे। बैठक में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया। बैठक में खरखोदा से भाजपा विधायक पवन खरखोदा, जिला भाजपा अध्यक्ष विकास बाल्मीकि, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, धर्मवीर वर्मा,नीरज भगत, नरेश पार्षद, राजेश दुजाना, मंडल अध्यक्ष रेणु बाला , जग्गी दादनपुर, योगी रईया, मुनेश बादली, बिजेंद्र पेलपा, अमित तलाव, मंजीत मातनहेल, नीरज सरपंच, जयकरण सरपंच दादनपुर सहित अन्य लोग और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।