डीजीपी की बदमाशों को चेतावनी, कुत्ते-बिल्ली की तरह पुलिस की गोली का शिकार होते हैं अपराधी
बोले- एएसआई संदीप लाठर आत्महत्या मामले में परिजनों को मिलेगा पूरा न्याय
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि विदेशों में बैठकर लोगों को धमकी देने वाले बदमाश आखिरकार कुत्ते और बिल्ली की तरह पुलिस की गोली का शिकार बनते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और कानून-व्यवस्था पर पूरा नियंत्रण है। बुधवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीजीपी ने कहा कि पुलिस जवानों पर किसी तरह का अतिरिक्त बोझ नहीं है, उन्हें पेशेवर ढंग से काम करना चाहिए और जनता से बेहतर समन्वय बनाना चाहिए।
उन्होंने एएसआई संदीप लाठर आत्महत्या मामले पर कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है, जिसकी निष्पक्ष जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है। परिजनों को पूरा न्याय मिलेगा। डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में भय का माहौल नहीं है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। उन्होंने परिजनों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर निगरानी रखें ताकि वे नशे की चपेट में न आएं।
