ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

श्याम महोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

खाटू श्याम के दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं में रहा भारी उत्साह
जींद में बाबा श्याम के दर्शनों को उमड़ी भीड़। -हप्र
Advertisement
जींद, 1 जून (हप्र)

शहर के पटियाला चौक स्थित जागरण ग्राउंड में श्री श्याम मिलन सेवा समिति की ओर से चौथे श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया और खाटू श्याम के दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

Advertisement

श्याम महोत्सव में गायक सुमित सैनी, दिल्ली से रितिक गुप्ता, जींद से विनोद सैनी, बरेली से अर्पणा मिश्रा ने श्याम प्रभू खाटू वाले के भजनों की एक से बढ़ कर एक सुंदर प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। महोत्सव में आए कलाकारों ने हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा है, बजाओ श्याम नाम की ताली...इत्यादि भजन सुनाकर श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर किया।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, फल, मेवों व दूध का भोग, चुनरी अर्पित कर प्रसाद दिया गया। समिति के सदस्य जोनी, प्रमोद, अतुल गुंबर, विकास, हरीश खुराना ने बताया कि महोत्सव में आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका विशेष प्रबंध किया गया था। साथ ही कढ़ी और चावल का प्रसाद व पंजीरी वितरित किए गए।

जागरण में रिद्धि-सिद्धि क्लब प्रधान सुभाष अनेजा, शहीद-ए-आजम युवा क्लब प्रधान गुलशन सलूजा, रमेश ढिल्लों, दिलबाग सिंह, वृंदा शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर बाबा श्याम का आर्शीवाद प्राप्त किया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi News