मॉडल टाउन में 55 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ, जलभराव की समस्या से जल्द मिलेगी राहत
विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने वार्ड-12 के मॉडल टाउन में 55 लाख रुपये की लागत से कराए जा रहे विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। दोनों नेताओं ने नारियल तोड़कर परियोजना की शुरुआत की और कहा कि...
सोनीपत के माडल टाउन क्षेत्र में नयी सीवर लाइन के कार्य का शुभारंभ करते विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन।-हप्र
Advertisement
विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने वार्ड-12 के मॉडल टाउन में 55 लाख रुपये की लागत से कराए जा रहे विकास कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। दोनों नेताओं ने नारियल तोड़कर परियोजना की शुरुआत की और कहा कि नई सीवर लाइन बिछाने के बाद क्षेत्रवासियों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।विधायक निखिल मदान ने बताया कि मॉडल टाउन के चिल्ड्रन पार्क और शास्त्री पार्क के आसपास की गलियों में नई सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जाएगी। यह कार्य पूरे 55 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा वार्ड के विभिन्न हिस्सों में सड़क और गली निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि पुराने समय से यहां की सीवरेज लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिससे सीवरेज ब्लॉक हो जाता था और जलभराव की समस्या गंभीर हो गई थी। नई सीवर लाइन बिछाने के बाद यह समस्या पूरी तरह हल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य इसी माह पूरा कर लिया जाएगा।
Advertisement
मॉडल टाउन के नागरिकों को सीवरेज जाम और दूषित जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। इस अवसर पर निगम पार्षद लक्ष्मी नारायण तनेजा, मोहन टुटेजा, सरदार मनजीत सिंह, पारस हसीजा, प्रतीक सरदाना, पवन गोरा, संजय निझावन, केडी गुप्ता, नरेश सपड़ा, सिद्धार्थ अंतिल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Advertisement
