उदेशीपुर और चिरसमी में 1.28 करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शुभारंभ
गन्नौर (सोनीपत), 29 अप्रैल (हप्र)
हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने मंगलवार को गांव उदेशीपुर में 80 लाख रूपये से तैयार हुए रास्तों का उद्घाटन तथा चिरसमी गांव में 48 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का नारियल तोडक़र विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
विधायक ने शुरूआत में उदेशीपुर गांव में करीब 80 लाख रुपये की लागत से बने बीसी चौपाल से बीपीएल प्लॉट बस्ती तक और वहां से श्मशान घाट तक बने रास्तों का उद्घाटन किया। इसके बाद चिरसमी गांव में करीब 48 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पार्क के हॉल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
विधायक ने मौके पर ही ग्रामीणों से कहा कि अगर उन्हें लगे कि निर्माण में घटिया सामग्री लग रही है तो उन्हें सीधे फोन पर सूचना दें। वह खुद मौके पर पहुंचकर सैंपल भरवाकर जांच कराएंगे। दोषी पाए जाने पर ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस मौके पर पंचायत समिति चेयरमैन अनिल कुमार, उदेशीपुर के सरपंच आजाद सिंह, चिरसमी के सरपंच जसबीर समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
भगवान परशुराम ने मानव जाति को दिखाया सत्य का मार्ग : कादियान
गांव गढ़ी केसरी स्थित परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल विधायक कादियान ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
विधायक ने कहा कि भगवान परशुराम दया, क्षमा और करुणा के प्रतीक थे।
उन्होंने मानव जाति को सत्य का मार्ग दिखाया।
भगवान परशुराम केवल ब्राह्मणों के ही नहीं, सभी के पूजनीय हैं। आज भी उनके सिद्धांत पूरी तरह प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।