हर वार्ड में होंगे 50-50 लाख के विकास कार्य : सरोज राठी
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों को समान रूप से प्राथमिकता दी जाएगी। नगर परिषद द्वारा बुधवार को आयोजित पार्षदों की बैठक में उन्होंने कहा कि शहर के 31 वार्डों में कम से कम 50-50 लाख रुपए तक के विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए पार्षदों से उनके अपने वार्डों की प्राथमिकता सूची मांगी गई है, ताकि टेंडर की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर कार्य प्रारंभ कराया जा सके।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि अब तक विकास कार्यों में सबसे बड़ी अड़चन बजट की कमी थी लेकिन प्रदेश सरकार के सहयोग और प्रयासों से नगर परिषद को करीब 22 करोड़ रुपए का बजट प्राप्त हुआ है। इस बजट से शहर के लम्बे समय से अटके पड़े कार्यों को गति मिलेगी और जनता को जल्द ही इसके परिणाम दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि ई.ओ. अरुण नांदल के नेतृत्व में पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की सूची प्रस्तुत करनी शुरू कर दी है और इसी आधार पर कार्यों के टेंडर लगाए जाएंगे।
बैठक के दौरान कई पार्षदों ने सफाई व्यवस्था की कमी व जलनिकासी की व्यवस्था बदहाल होने को लेकर सवाल भी उठाये। इस पर चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि नगर परिषद किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि सफाई कार्य में ठेकेदार या कर्मचारी उदासीन पाए गए तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी और जनता को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।
इस मौके पर वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, नगर परिषद के ई.ओ. अरुण नांदल, सचिव प्रवीण कुमार, सभी जे.ई. व अन्य अधिकारियों समेत पार्षद मौजूद रहे।